
आरा (भोजपुर)।
जिलाधिकारी,भोजपुर की अध्यक्षता में चिन्हित प्रखंडों के पंचायतों में क्लस्टर योजना के तहत की जा रही कार्यों की प्रगति कि समीक्षा की गई।समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायत सरकार भवन, जल, जीवन,हरियाली,जीविका के VO बिल्डिंग, बालसुलभ आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक पुस्तकालय,खेल का मैदानऔर अन्य कार्यों की प्रगति पर बिंदुवार विस्तृत चर्चा की गई। यह समीक्षा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरो,कोइलवर, जगदीशपुर, शाहपुर और अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, पीरो और जगदीशपुर से की गई। उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि 15 जनवरी तक सभी क्लस्टर के कार्यों को पूर्ण करते हुए इन क्लस्टरों में विभिन्न विभागों की योजनाओं का कैंप लगाकर बचे हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही उन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज,ककिला के कैंपस का सौंदर्यीकरण, लैब का कार्य पूर्ण करने, डिजिटल साइन बोर्ड संस्थापित करने, चिन्हित क्लस्टर के सभी पंचायत सरकार भवनों में आरटीपीएस काउंटर संचालित करने,डिजिटल साइन बोर्ड लगाने, आकर्षक वॉल पेंटिंग कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए।इस बैठक में उप विकास आयुक्त,भोजपुर, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निदेशक, डीआर डीए,जिला कल्याण पदा०,डीपीओ, डीआईओ आईसीडीएस,, एनआईसी कार्यपालक अभियंता, भवन, पथ, ग्रामीण कार्य विभाग, पी.एच.ई.डी., लघु सिंचाई, एल.ए.ई.ओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीओ,मनरेगा, जिला खेल पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति पदा०जिला पर्यटन पदाधिकारी,डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति, प्रखंड विकास पदा०, जगदीशपुर, शाहपुर, कोईलवर,संदेश और पीरो, अंचलाधिकारी, जगदीशपुर, शाहपुर, कोईलवर, संदेश और पीरो तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी