जगदीशपुर (भोजपुर)।
जगदीशपुर विधानसभा के  विधायक राम विशुन सिंह लोहिया के पुत्र राजद नेता किशोर कुणाल ने कहा कि नए साल कि शुरुआत बड़े साहब और राजमाता का आशीर्वाद से हुई। राजमाता को जन्मदिन कि उन्होंने बहुत बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। जगदीशपुर विधानसभा कि महान जनता के लिए नए साल 2025 का कैलेंडर राजमाता के लोकार्पण द्वारा किया गया। माई बहिन मान योजना 200 यूनिट बिजली मुफ्त, गैस सिलिंडर 400 रुपया, वृद्धा पेंशन 400 से 1500 किया जाएगा। बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो राज्य में माई बहन योजना लागू किया जाएगा। जिससे राज्य के सभी माई बहनों को 2500 महीना भत्ता दिया जाएगा। जिससे उन गरीब तबके के माई बहनों को राहत मिलेगी। जिन्हें अब तक किसी भी सरकार सरकार में इस योजना को लागू नहीं किया गया है। तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनने पर मिलेगा 2500 रुपए प्रति महीना बिहार की गरीब जनता खुशहाल रहेगी। और बताया कि तेजस्वी की सरकार बनी तो राज में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी सरकार का मतलब ही है बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।

रिपोर्ट:केमिकल अली
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी