पुलिस पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को भेजा जेल
फुलवारी शरीफ।

नए साल पर नशे में घूमने वाले लोगों पर आफत बनकर पुलिस टूट पड़ी.कई इलाकों में सघन वाहन जाँच के दौरान दो दर्जन  से अधिक लोग गिरफ्तार किए गए. सभी का मेडिकल कराने के बाद नशे में होने के पुष्टि हुई. मेडिकल के बाद पुलिस ने सभी नशेड़ियों को जेल भेज दिया.
फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने शराब के नशे में नौ लोगों की गिरफ्तार किया है वहीं  बेउर थाना पुलिस ने शराब पिने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा गौरीचक में एक दर्जन लोग नशे में गिरफ्तार किए गए. थानाध्यक्ष फुलवारी शरीफ मशहूर अहमद हैदरी ने बताया कि एम्स गोलंबर के पास फुलिया टोला का रहने वाला युवक रुदल राय के पॉकेट से तलाशी में दो कारतूस मिला है.इसके अलावा उससे पूछताछ की गई है कि कारतूस कहां से लेकर आया.हालांकि हथियार उसके पास नहीं मिला. उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव