पटना।

सोमवार को पटना के संपतचक नगर परिषद में आयोजित जनता दरबार में आए बड़ी संख्या में लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान अध्यक्ष अमित कुमार ने किया. नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि नए साल 2025 में दुगनी गति से संपतचक से हर क्षेत्र का सर्वांगीण रूप से विकास कार्य होगा. मौके पर मौजूद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्स बंटू ने बताया कि जिन इलाकों में विकास कार्य अछूता रह गया है वैसे इलाकों में नए साल 2025 में नाली सड़क गली का पक्का निर्माण बिजली और अन्य सभी तरह की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा. हमारा प्रयास संपत चक  नगर परिषद को पूरे राज्य भर में सबसे खुशहाल सुरक्षित स्वच्छ और सुंदर व यहां के लोगों को स्वस्थ रखना है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव