महावीर कैंसर संस्थान,पटना में आर्चाय किशोर कुणाल के आस्मिक निधन पर एक शोक सभा आयोजित
फुलवारी शरीफ।

सोमवार को महावीर कैंसर संस्थान, पटना में आर्चाय किशोर कुणाल  के आस्मिक निधन पर एक शोक सभा आयोजित किया गया. इस शोक सभा में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष वी.एस. दुवे, डा० विश्वजीत सन्याल, निदेशक (प्रशा०), डा० मनीषा सिंह निदेशक (चि०), डा० एल. बी. सिंह, चिकित्सा अधिकक्षक सह सह निदेशक सहित तमाम पदाधिकारी, चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने मालायर्पण एवं पुष्प अर्पित किया.
     शोक सभा में डा० एल. बी. सिंह ने आर्चाय किशोर कुणाल साहब के मृत्यु के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों कि संक्षिप्त में वर्णन किये. इस अवसर सबों ने यह निर्णय लिया कि कुणाल साहब के द्वारा दिखाये गए मार्ग पर चलेंगे एवं उनके इच्छा के अनुसार मरीजों की सेवा करेंगे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव