
जगदीशपुर (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भोजपुर ने जगदीशपुर प्रखंड के हरिगांव ग्राम का दौरा किया एवं क्लस्टर योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन, जीविका भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, राम गुलाम उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन खेल मैदान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत सरकार भवन में आरटीपी एस काउंटर को शीघ्र संचालित करने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आकर्षक वाल पेंटिंग कराने और सभी वार्डों में सेवाएं सक्रिय करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने जीविका भवन के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी