
आरा (भोजपुर)।
प्रधान डाकघर आरा के प्रांगण स्थित”मनोकामनापूर्ण हनुमान” मंदिर के 33 वाँ स्थापना समारोह के शुभ अवसर पर 24 घंटे का श्री अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। भक्तों द्वारा मंगलवार को दिन 11बजे से “हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे हरे”महामंत्र का अखण्ड संकीर्तन हो रहा है।इस शुभ अवसर पर आसपास के मोहल्लेवासियों एवं कई गांवों के कीर्तन मंडलियों ने अपने अपने निराले अंदाज में संकीर्त्तन मंडलियों के द्वारा बारी बारी से वाद्ययंत्रों के गायन करते रहे।अवसर पर सुनील सिंह विद्यार्थी एवं उदय प्रताप सिंह द्वारा भक्तों से पुजा स्थल से प्रसाद लेकर ही जाने का आग्रह करते दिखे। 25 दिसंबर (बुधवार) को पूजन, पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण एवं प्रवचन होगा। कार्यक्रम में अजय जी, मनोरंजन कुमार सिंह, ब्रजेन्द्र जी (चंदन) एवं समस्त शिवभूषण संकीर्तन समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर अवकाश प्राप्त डाकपाल नागेश कुमार सिंह,शांति सिंह, प्रो नंदजी दुबे,डाक अधीक्षक पवन वर्मा,श्री निवास जी, ओमकार नाथ मिश्रा पुजारी,राम सुंदर प्रसाद, अनिल कुमार,सरोज कुमार,रघुबर सिंह, प्रकाश जी भारती,अशोक सिंह, अविनाश कुमार राय, चंदन सिंह, संजय, कुमार अभिजीत,श्रीराम सिंह, सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी