संपतचक।

संपतचक के प्रखंड सह अंचल के नए भवन के स्थल को लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा हो रहा है और स्थल चयन किए जाने का काम चल रहा है. संपतचक के व्ययोवृद्ध समाज सेवी समाजसेवी सुखदेव सिंह नें मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कुड़ा डंपिंग यार्ड को हटाकर वहां नया भवन बनाने का सुझाव देखते हुए विचार करने का आग्रह किया है.पत्र में लिखा है की नये प्रखंड कार्यालय के स्थल चयन मे जल्दबाजी न हो और गरीबो-वंचितों व जरुरतमंदो के हितो को प्रथम-प्राथमिकता दिया जाए.उन्होने आगे कहा कि धनी आबादी के बीच बैरिया स्थित वर्तमान कुडा यार्ड अब शहर वासियो को पीड़ा देने लगा है. लोग बीमार होने लगे हैं.इसके स्थानांतरण के लिए लोग आन्दोलित भी हैं.बैरिया कुड़ा यार्ड को शहर से बाहर स्थानांतरित कर विश्वस्तरीय मानको पर बनाये जाने का सरकारी योजना भी प्रकियाधीन है. ऐसे मे इसी स्थल पर प्रस्तावित संपतचक प्रखंड कार्यालय का नया भवन निर्माण करने पर विचार किया जाए. क्योंकि गरीबो-बंचितो के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाएं प्रखंड कार्यालय से ही कार्यान्वयन होना है.ऐसे मे अतिआधुनिक बस अड्डा व मेट्रो स्टेशन एवं ए0 एस0 पी0 कार्यालय के करीब होने से गरीब, वंचित एवं जरुरतमंदो के साथ-साथ सभी नागरिको को आवागमन मे काफी सहुलियत होगा और गरीब जरुरतमंद भागदौड के अनावश्यक खर्चे से स्थायी रुप से बचे रहेंगे.

गौरतलब हो की  संपतचक प्रखंड अंचल सह कार्यालय का नये भवन निर्माण के लिए स्थल चयन का प्रकिया शुरू हो गया है. इस प्रकिया के तहत अनेकों बार पटना के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व मे भी इलाके का दौरा हो चुका है. सभी राजनैतिक दलो के नेतागण एवं अनेकों सामाजिक संगठन के लोग अपने-अपने तरीके से प्रखंड कार्यालय के नये भवन हेतु स्थल चयन के लिए सुझाव दे रहें हैं. परन्तु सरकार व जिला प्रशासन अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष नही निकल पाया है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव