परमानपुर (पीरो,भोजपुर)।

भारत के महान मनीषी संत एवं वैष्णव परंपरा के पथ प्रदर्शक परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी के शिष्य  पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीवन स्वामी जी महाराज का मंगलवार को वर्ष 2025 में होने वाले चतुर्मास व्रत हेतु  आगमन हुआ।स्वामी जी ने चातुर्मास व्रत के लिए तय की गई भूमि का सूक्ष्मता से देख रेख किया और समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का आदेश दिया साथ ही साथ वहां निर्माणाधीन श्री त्रिदण्डी स्वामी डिग्री महाविद्यालय परमानन्द नगर पीरो भोजपुर को भी जल्द से जल्द निर्माण करने को कहा ताकि इस क्षेत्र के बच्चे बच्चियों का पठन पठान अगले साल से शुरू हो जाए।

इस अवसर पर परमानपुर और आसपास के गांव के सैकड़ो श्रद्धालु भक्तगण ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया। चतुर्मास यज्ञ समिति के अध्यक्ष छोटेलाल तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज उपाध्याय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ग्रामीण जनता ने स्वामी जी का भव्य तरीका से आगवानी की। स्वामी जी ने इस दौरान मंगला आरती और आशीर्वचन भी दिए। स्वामी जी ने यज्ञ एवं शिक्षा के महत्व पर संक्षिप्त प्रवचन किया।जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक प्रेरणादायक क्षण रहा। परमानपुर और आसपास के सभी क्षेत्र वासियों ने स्वामी जी के प्रति अपने श्रद्धा व्यक्त करते हुए इस होने वाले ऐतिहासिक आयोजन को भव्य बनाने का संकल्प लिया।

रिपोर्ट: रामानुज तिवारी
ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी