फुलवारी शरीफ।

एक तरफ बिहार सरकार के प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग डॉ एस सिद्धार्थ विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है और विद्यालय के शिक्षक सूचकांक कर्मचारियों को सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन वही पटना राजधानी के गौरीचक मैं एक सरकारी विद्यालय में घुसकर  महिला प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए जमकर पिटाई कर दी इतना ही नहीं महिला प्रिंसिपल के बचाव में जब वहां उसके पति पहुंचे तो उनकी भी जमकर पिटाई कर दी गई. इस घटना से विद्यालय में आने वाले प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षक में भय का माहौल है. मारपीट करने वाले बदमाश ने जाते-जाते धमकी दी है कि इस विद्यालय में हत्या की घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हटेगा. इस संबंध में प्रिंसिपल ने गौरीचक थाना में तीन लोगों के खिलाफ नाम जद प्राथमिकी दर्ज कराई है.


उत्क्रमित मध्य विद्यालय साहब नगर गौरी चक की  प्रिंसिपल बिंदु देवी ने गौरी चक थाना में आवेदन दिया है के उसके विद्यालय में काम करने वाली रसोइया गीता देवी 12 दिसंबर को खाना बनाने नहीं पहुंची तोबा उसे बुलाने उसके घर गई जहां उसके पति और गीता देवी ने उसके साथ गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट कर भगा दिया. फिर घटना के दूसरे दिन रसोईया गीता देवी उसके पति मुकेश राम अपने बेटे के साथ विद्यालय में आ गए और दोबारा महिला  प्रिंसिपल के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कई थप्पड़ रसीद कर दिए. मारपीट की किसी अनहोनी घटना से हां संकेत महिला प्रिंसिपल के पति वहां पहले से मौजूद थे जो बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई. महिला प्रिंसिपल ने इसके बाद डायल 112 की टीम को बुलाया तब मारपीट करने वाले लोग भाग गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गया. इसके बाद मामला गौरीचक थाना पहुंच गया जहां से घायल महिला प्रिंसिपल और उसके पति राकेश रंजन को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संपतचक भेजा गया. इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों के साथ प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक भयभीत है. लोगों का कहना है कि जब महिला प्रिंसिपल के साथ ही मारपीट हो रही है तो बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा का भरोसा कौन दिलाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि गीता देवी रसोईया के पति मुकेश राम बदमाश प्रवृत्ति का है और दबंगई करते रहता है. इन सब बातों के डर से कोई उसके मुंह नहीं लगना चाहता है.

गौरीचक थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है हर पहलू पर मामले की तहकीकात भी हो रही है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव