आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी, भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक,भोजपुर द्वारा आरा समाहरणालय सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त संचालन हेतु संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई। यह परीक्षा 13 दिसंबर(गुरुवार )को एकल पाली में, मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक भोजपुर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों में आरा अनुमंडल मुख्यालय में 32, पीरो अनुमंडल मुख्यालय में 01 एवं जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय में 06 परीक्षा केंद्र होंगे। परीक्षा  कुल 39 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी।ब्रीफिंग में सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को स्पष्ट निर्देशित है कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में                इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल कैलकुलेटर,ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि न ले जाएं। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से तलाशी ली जाएगी। साथ ही, परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटे पूर्व, यानी 9:30 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी ।11:00 पूर्वाह्न से लेकर परीक्षा समाप्ति तक किसी भी परीक्षार्थी को बिना अनुमति के परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06182- 248702 है।इस ब्रीफिंग में जिले के वरीय पदाधिकारी,सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट:अनिल कुमार त्रिपाठी