
बिहटा।
बिहटा क्षेत्र के 20 किलोमीटर के दायरे में आने-जाने वाले लोग लगातार महाजाम की समस्या से झूझ रहे थे . वही लगातार अख़बार और न्यूज चैनलों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की नींद खुली और महीनों दिनों से लग रही महाजाम 12 घंटे में हीं समाप्त हो गई. और बिहटा शहर सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस लिया. बताया जाता है कि बिहटा से लेकर कोइलवर, सारण तक बालू लदे ट्रकों की लंबी कतार लगी रहती थी. जिसके बाद बाकि कसर छोटी वाहनों का आगे निकलने के चक्कर में ओवरटेक करने के बाद होता था. जिसके कारण मिनटों का सफर तय करने में घंटो लग जाते थे. वही महाजाम के कारण बिहटा बाजार के व्यवसाय पर काफ़ी बुरा असर पड़ रहा था. जिसके कारण व्यवसाई के अंदर काफ़ी आक्रोश दिख रहा था.

वही वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार सुबह के आठ बजे से लेकर रात्रि के आठ बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई हैं. जिसके लिए आइआईटी, नयका रोड, सरमेरा पथ पर बैरिकेडिंग किया गया हैं. जिससे की भारी वाहनों का लगातार शहर में प्रवेश नहीं हो सके. वही मुख्य मार्ग से एक-एक कर कुछ देर पर भारी वाहनों को निकाला जा रहा हैं, जिससे की सड़क किनारे भारी वाहनों की लंबी कतार नहीं लगे. वही सभी बैरिकेडिंग पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वही शहरी क्षेत्र में भी केनरा बैंक, डोमिनिया पुल, बिहटा चौक, सहित माचा बाबा आश्रम सिकंदरपुर मोड़ पर ट्रैफ़िक पुलिस की तैनाती की गई है. वही भोजपुर और सारण पुलिस के द्वारा पटना की ओर से गुजरने वाली भारी बालू लदे वाहनों को लगातार प्रवेश कराया जा रहा है. वही छपरा रोड में सड़क निर्माण कार्य के दौरान बनी डायवर्सन पर यातायात सुचारु रूप से चलाने को लेकर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

स्कुल प्रशासक ने जताई ख़ुशी:
महीनों दिनों से लग रही महाजाम से अचानक राहत मिलने पर स्कुल प्रशासक ने ख़ुशी जाहिर किया है. बिहटा पब्लिल स्कूल के निदेशक डॉ उदय कुमार ने बताया की बिहटा में लग रही महाजाम के कारण छात्रों के पठन-पाठन पर काफ़ी बुरा असर पड़ रहा था. स्कूली बस महाजाम में सुबह-शाम घंटो फसे रहते थे. जिसके कारण छात्र की प्रतिदिन दो क्लास छूट जाता था.
क्या कहते हैं व्यवसायी संघ के अध्यक्ष:
वही व्यसायिक संघ के अध्यक्ष अजित सिंह ने बताया की लगातार लग रही महाजाम लोगों को नाकोदम कर रखा था. जिसके कारण लोग घर से बाजार निकलने के लिए कई बार सोचना पड़ता था. महाजाम के कारण लोग बिहटा बाजार में प्रवेश करने से भय खा रहे थे क्योकि मिनटों का कार्य करने में घंटो समय व्यतीत हो रहा था. महाजाम से छुटकारा के बाद बिहटा बाजार और आसपास के लोगों ने महीनों बाद राहत की सांस लिया है.
बिहटा पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान:
यातायात नियमों के पालन को लेकर बुधवार को वरिय अधिकारीयों के दिये गये आदेशानुसार बिहटा थाना की पुलिस और नेऊरा पुलिस के द्वारा बिहटा चौराहा,बिहटा-खगौल मार्ग पर सुबह और देर शाम में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. मौके पर बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य बाजार और बिहटा चौराहा पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने वाहन चालक से वाहन से संबंधित कागजात, हेलमेंट आदि की जांच की और जिन वाहन चालकों के पास वाहन से संबंधित कागजात या हेलमेंट नही था वैसे वाहन चालकों से जुर्माना लिया गया. वहीं नेऊरा थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि बिहटा-खगौल मार्ग और ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल के पास चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में खासकर वैसे वाहन चालक जो ओवरलोडिंग या बिना हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस के चल रहे थे उन सभी वाहनों को पुलिस ने रूकवाते हुए उन वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला. वहीं वाहन चेकिंग अभियान में करीब 45 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई.