
पीजी के टॉपरों को कुलाधिपति के हाथों मिला गोल्ड मेडल
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर मुख्यालय आरा में कतीरा कैम्स स्थित परिसर में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय भोजपुर आरा के तत्वावधान में भव्य पंडाल में 145टॉपरों को गोल्ड मेडल प्रदान करने के लिए बुधवार को 6 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन बड़े धूम धाम से संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल सह महामहिम राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया।

उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि हमारे विश्वविद्यालयों को नौकरी पाने वाले विद्यार्थियों को नहीं अपितु नौकरी देने वाले उद्यमी विद्यार्थियों को पैदा करना चाहिए। हमें संतोष है कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय भोजपुर आरा के कुलपति डा शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के सत्रों को नियमित कर दिया। अन्य विश्वविद्यालयों को भी सत्रों का नियमितीकरण करना चाहिए।कुलाधिपति ने स्नातकोत्तर परीक्षाओं में प्रथमोप्रथम (First Class First) स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और उपाधि प्रदान किया।वहीं पीएचडी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को कुलपति ने उपाधि प्रदान किया।

गोल्ड मेडल प्रदान कर राज्यपाल ने सम्मानित किया।आगत अतिथियों का भव्य स्वागत कुलपति डा शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने स्वागत किया।स्वागत गान और सरस्वती वंदना विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने समवेत रूप में संचालन डॉ.विजय राज कुमावत एवं डा लतिका वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ.रण विजय कुमार ने किया। समारोह स्थल विद्यार्थियों एवं अतिथियों से खचाखच भरा था।दीक्षांत समारोह का श्रीगणेश और समापन राष्ट्र गान से हुआ।राज्यपाल ने अवकाशप्राप्त डाकपाल नागेश कुमार सिंह एवं डाककर्मी शांति सिंह की पुत्री कुमारी सोनम को एम एड विषय में टॉपर को गोल्ड मेडल दिए।

कई विषयों के पीएचडी डिग्रीवाले विद्यार्थियों जो जनवरी 2019 से 31अक्टूबर 2024 तक पीएचडी किए थे उन्हें भी डिग्री मिला।वहीं कुलपति शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के हाथों अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह की पत्नी प्रियंका मानविकी संकाय के भोजपुरी साहित्य (2020) को पीएचडी प्रमाण पत्र दिए। बतादें कि पीजी और एमबीए में सत्र 2016-18, 2017-19, 2018 – 2020-22, 20-2023 के टॉपर छात्र-छात्राओं के सत्र 2015- 18,2016-19,को गोल्ड मेडल मिला। वहीं एमसीए 2017-20, 2018-21,2019- 22, 2020-23, एमएड में सत्र 2017-19, 2018-20, 2019- 21,और 2020-22 के टॉपरों को गोल्ड मेडल मिला। पीएचडी डिग्री वाले विद्यार्थी जो एक जनवरी2019 से 31 अक्टूबर 2024 तक मिला उन्हें डिग्री दिया गया।
रिपोर्ट : देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी