
कोईलवर (भोजपुर)।
थाना नगर पंचायत स्थित मोबाइल दुकान मे चोरी करने के आरोप मे अप्रथामिकी अभियुक्त दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार दोनोंआरोपित गजराजगंज ओपी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव निवासी स्व विमलेश तिवारी के पुत्र अंकित तिवारी तथा बैंकटेश तिवारी के पुत्र दीपू तिवारी बताया गया है।फिलहाल मे युवक आरा नगर थाना महराणा प्रताप नगर मे रहता है।पुलिस के मुताबिक इसी वर्ष मार्च महीने में कोईलवर नगर पंचायत स्थित एक मोबाइल दुकान मे शटर तोड़कर लाखो रुपये के मोबाइल फोन ले भागे थे।जहां पीड़ीत दुकानदार ने स्थानीय थाना मे अज्ञात चोरो के खिलाफ कांड संख्या 140/24 दर्ज कराया था। जहां पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए दुकान से चोरी हुई दो मोबाइल फोन बरामद करते हुए दोनो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया की मोबाइल फोन दुकान मे चोरी की गई फोन बरामद के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी मे सदर टू डीएसपी रंजीत कुमार सिंह,थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र अपर थानाध्यक्ष सुबास कुमार मंडल दरोगा जितेन्द्र तिवारी सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
रिपोर्ट: रमेश उपाध्याय
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी