
आरा (भोजपुर)।
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस एवं 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के मध्य “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त भोजपुर के द्वारा सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकार,कर्मी और लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विकास सहायक भोजपुर ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस को विश्व मानवाधिकार दिवस से जोड़ा गया। ऐसा माना जाता है कि समुदाय को सभी लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार है जिसमें शौचालय भी एक प्रमुख अवयव है। समाज में प्रायः देखा जाता था कि शौचालयों के अभाव में माताएं, बहनें,बुजुर्ग एवं बच्चों को असहजता का सामनाऔर कई बार दुर्घटनाओं का भी शिकार होना पड़ता था।
इस अभियान हमारा शौचालय हमारा सम्मान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में निष्क्रिय पर व्यक्तिगत शौचालयों एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर को क्रियाशील करना जिसके लिए छोटे-मोटे मरम्मत रंग रोगन आदि कार्य सुनिश्चित करना था। इस अभियान के दौरान गांव के कई शौचालय को पूर्ण एवं उपयोग हेतु तैयार किया गया साथ ही कई सामुदायिक स्वच्छता परिसरों को भी का भी मरम्मती एवं रंग रोगन कार्य पूर्ण कराया गया। विश्व मानवाधिकार दिवस के दिन इसका समापन समारोह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त महोदय श्रीमती अनुपमा सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन रंजन बैठा जिला समन्वय भोजपुर के द्वारा किया गया। जिसमें जिला की टीम के साथ-साथ जिला स्तर के कई अन्य पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर एवं संदेश मौजूद रहे साथ ही कई प्रखंडों के लाभुक भी मौजूद रहे इस अवसर पर श्रेष्ठ काम करने वाले प्रखंड जगदीशपुर एवं संदेश प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर एवं संदेश के ही प्रखंड समन्वयक के साथ-साथ उपस्थित सभी लाभुकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र पानी वाले लाभुकों में ग्राम खराव चतुर्भुज, प्रखंड शहर के सोनम कुमारी ,नरगड़ा गांव बड़हरा प्रखंड के पूनम देवी, अख़गांव गांव प्रखंड संदेश के सुधा कुमारी, माधोपुर गांव प्रखंड शाहपुर के पिंकी देवी एवं गांव बराप गरहनी प्रखंड के राजकुमारी देवी शामिल है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी