आरा (भोजपुर)।

जिला नियोजनालय, भोजपुर, आरा के तत्वाधान में  सोमवार को जिला नियोजनालय, भोजपुर, आरा अर्न्तगत कृषि भवन, परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का औपचारिक उ‌द्घाटन इन्दू देवी, महापौर,आरा नगर निगम, नूर अहसन सहायक निदेशक (नि०), अ०प्रा०नि, पटना, शारिक नुरुल हसन, जिला योजना पदाधिकारी, भोजपुर, आरा, श्याम किशोर पटेल, वरीय कोषागार पदाधिकारी, भोजपुर, आरा, शत्रुधन साइ, जिला कृषि पदाधिकारी, भोजपुर, आरा, विमल  कुमार प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवंअनिश तिवारी, जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

मेला में कुल 22 निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा स्टॉल लगाया गया था एवं कुल 1500 से अधिक रिक्तियाँ दशार्थी गयी थी इसके अलावे व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु 6 स्टॉल लगाये थे जिनमें जिला उद्योग केन्द्र,जीविका, DRCC, RSETI प्रमुख थे। मेले में  कुल
1659 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें कुल 421 अभ्यार्थियों का स्थल चयन किया गया एवं कुल 298 अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रथम स्तर पर चयन किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 245 युवाओं को व्यसायिक मार्गदर्शन दिया गया।महापौर  ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवक युवतियों हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थिययों से अपील की कि मेले में शामिल होकर नियोजन मेले का संपूर्ण लाभ उठायें। कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं के मध्य प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान के निर्देशक डॉ विकास कुमार को कुशल युवा कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया एवं छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र शील्ड मोमेंटम से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर प्रशंसा रानी,द्वितीय अमन कुमार ,तृतीय स्थान पर अमन कुमार रहे।

मेले में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर नियोजकों से रिक्तियों एवं कार्य स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा सुनीलकुमार क०सां०स०, जनार्दन प्रसाद सिंह, उ०व०लि०,इन्दु सिन्हा, उ० व० लि,अमृता कुमारी सिन्हा,कंप्यूटर ऑपरेटर, आलोक, रंजन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ, भोजपुर, संजय कुमार जिला कौशल प्रबंधक एवं राकेश कुमार, जिला कौशल प्रबंधक एवं कर्मी उपस्थित थे। मंच का संचालन संजय कुमार, जिला कौशल प्रबंधक द्वारा किया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट : अनिल कुमार त्रिपाठी