
आरा (भोजपुर)।
सहायक आयुक्त मद्यनिषेध,भोजपुर,(आरा) के नेतृत्व में बक्सर पटना फोरलेन में भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के ज्ञानपुर मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर के ट्रेलर में ईट और प्लाई के नीचे छिपाकर रखे भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जब्त वाहन मौसी फ़र्गशन ट्रैक्टर के ट्रेलर में छुपाकर रखे सेल फॉर उत्तर प्रदेश लिखा कुल 3320 पीस शराब 777.6 लीटर बरामद किया जिसका बाजार में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए आंका जा रहा है।इस दौरान गिरफ्तार तस्करों में बबलु सिंह,पिता स्व० विजय बहादुर सिंह ग्राम ओरापा,थाना- इटावी,जिला- बक्सर तथा संतोष कुमार पिता अजय सिंह, ग्राम साफी थाना- खुसरोपुर,जिला- पटना के निवासी है। इस अभियान में प्रकाश चन्द्रा, निरीक्षक मद्यनिषेध- सह-थाना प्रभारी सदर, (आरा), राहुल कुमार दुबे, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर रविन्द्र कुमार यादव सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध,भोजपुर,रवि कुमार सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध, भोजपुर,
गृहरक्षक एवं सैप बल शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी