
कोईलवर (भोजपुर)।
पटना से बलवन टोला जाने के क्रम में शनिवार को कोईलवर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत का नेतृत्व राजद के प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने किया। बताते दें कि राजद सूप्रीमो नेता लालू यादव बिंदगावां संगम पर आरती कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे। भव्य स्वागत के दौरान सी पी चक्रवर्ती, अनिल यादव, कोईलवर के राजद अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर, श्रीभगवान पासवान, लक्ष्मण सिंह, आकाश पासवान, पिंटु राय, धर्मेंद्र कुमार, विमल यादव, आजाद जी, पप्पू प्रसाद, विराट ठाकुर, बुटन राम आदि राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: रमेश उपाध्याय
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी