
नौबतपुर
आज बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के नौबतपुर के जैतपुर में छात्रों के द्वारा आयोजित मेघा ओपन क्विज कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने किया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में गांव की बच्चों को शिक्षित होना बहुत जरूरी है और शिक्षित बच्चे ही देश की विकास की दिसा में आगे लेकर जाएगा तब जाकर शिक्षित बच्चे ही गांव एवं समाज को नई दिशा उर्जा देगा और इस नए समाज सुन्दर निर्माण होगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि देश तब विकसित होगा जब गांव की बच्चे शिक्षित होंगे क्योंकि शिक्षा के बिना जीवन अधुरा अधुरा रहेगा जो बच्चे बढ़ लिखकर जाते है और अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार को विकसित दिसा में लेकर आगे बढ़ेगा। मैं आज गांव के सभी अभिभावकों को बताना चाहता हूं कि आप एक रोटी ही खाए पर बच्चों को स्कूल बढ़ने हेतु जरूर भेजें और जो बच्चे एवं बचीयां पढ़ने मेधावी विद्यार्थियों को जमीन बेचकर भी पढ़ाए यही बच्चे जब पढ़ लिखकर जब ऑफिसर एवं डॉक्टर एवं इंजिनियर बन जाएंगे तो पुनः अपने प्रयास से धन अर्जित कर लेगा तब आपको अपने बच्चों पर उस दिन गोरवान्वित महसूस करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने मंच पर मेघावी छात्रों एवं लड़कीयों को अंगवस्त्र देकर एवं मेमोंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर छात्र एवं अभिवावकगण उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव