बेउर/पटना।

ठंड का मौसम शुरू होते ही चोर बदमाश अपराधियों ने बेउर थाना क्षेत्र में आतंक मचा रखा है.सोमवार की रात राधा कृष्ण कॉलोनी में एक सेवा निवृत कर्मचारी एवं एक रेल कर्मी के घर में घुसकर चोरों ने 21 लाख के अधिक की संपत्ति चुराकर फरार हो गए तो वही दूसरे दिन मंगलवार को एक घर में घुसने का प्रयास किया लेकिन घर वाले के जग जाने के बाद उनके मनसूबे  पूरे नहीं हुए वहीं तीसरे दिन बुधवार को पकड़ी गांव में आधी रात एक टैंकर चालक के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दे दिया. डीएसपी फुलवारी शरीफ बेउर  थाना अध्यक्ष एवं फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष की मदद से चोर  बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.


सोमवार को अपराधियों ने बेउर थाना के  सिपारा विशुनपुर पकड़ी स्थित  राधा कृष्ण कॉलोनी में सेवा निवृत काॅलेज कर्मचारी चौधरी रंजीत कुमार के घर धावा बोल दिया.अपराधियों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश करने के बाद अलमारी को तोड़ उसके रखे करीब तीन लाख के गहन लेकर निकल गये और पड़ोसी रेल कर्मी राजु सिंह के मुख्य दरवाजे को तोड़ उनके घर में प्रवेश कर कोना कोना छान मार एवं करीब 17 लाख रूपया मूल्य का जेवरात लेकर निकल गये.इस घटना के बाद राधा कृष्ण कॉलोनी में दहशत का माहौल पैदा हो गया. वहीं दुसरे घटना में मंगलवार और बुधवार की आधी रात्रि में बेउर थाना के पकड़ी गांव बादशाही पईन के दक्षिण में  खेत में बने एक टैंकर चालक के मकान को डकैतों ने निशाना बनाया. आधे दर्जन हथियार से लैस अपराधियों का दल एक घर में घुस गया और हथियार के बल पर घर के लोगों को अपने कब्जे में करते हुए घर का कोना कोना छान मारते हुए नगद एवं जेवरात लेकर निकल गये. अपराधियों का दल एक घंटे तक घर के भीतर रहा. अपराधियों का दल पीछे से बांस के सहारे घर में प्रवेश कर डकैती डाली और आराम से  मुख्य दरवाजे से निकल गया.घटना के बारे में गृह स्वामी पींटू कुमार ने बताया कि वह टैंकर चालक हैं और रात में वह घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी बेटा अमन बेटी बहू थी. आधी रात के एक बजे के बाद करीब 6 की संख्या डकैतों का  दल घर के पीछे से बांस के सहारे प्रवेश कर गया और घर में घुसने के साथ ही घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर कब्जे मैं करके चुप रहने एवं हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. घर की तलाशी लेते हुए अलमारी बक्सा को खोल उसमें रखे सास बहू के गहने एवं पांच हजार रूपया नगद ले लिया.जेवरात की कीमत दो लाख रूपया थी.

डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों के छूटे समान बांस रस्सी गमछा से उनकी तलाश के लिए कुत्ते को बुलाया गया है.इसके साथ ही मौके पर वारदात के समय का मोबाईल का डंप डाला प्राप्त कर अपराधियों की तलाश की जा रही है. एफ एस एल की टीम को भी बुलाकर साक्षय  एकत्रित किया जा रहा है.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव