पटना।

महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा० एल० बी० सिंह ने संस्थान के तीसरे हाईटेक रिकवरी वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर किया. साथ में थे संस्थान के सर्जरी विभाग के वरीय चिकित्सक डा० टी० आर० रहमान और डा० सी० खण्डेलवाल मौजूद रहे.


डा० एल० बी० सिंह ने बताया संस्थान में कुल 11 हाईटेक ऑपरेशन थियेटर है. जिसके लिए रिकवरी वार्ड में बेडों की संख्या कुछ कम थी. आज उद्घाटन के पश्चात् तीसरा रिकवरी वार्ड जुड़ जाने से रिकवरी वार्ड में बेडों की कुल संख्या 25 हो गयी है इससे मरीजों को लाभ मिलेगा.रिकवरी में बेडों की संख्या कम रहने के कारण कभी-कभी मरीजों को आपरेशन के लिए एक-दो दिन इंतजार करना पड़ता था.

डा० सिंह ने कहा कि महावीर कैंसर संस्थान में 11 ऑपरेशन थियेटर है तथा सर्जनों एवं निश्चेतना की बड़ी टीम है.सभी विभागों, जैसे की हेड एण्ड नेक, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी, ब्रेस्ट सर्जरी, गायनीकोलोजिकल कैंसर इत्यादि यूनिटों को मिलाकर प्रतिदिन 14 15 बड़ी ऑपरेशन होती है एवं 35 से 40 छोटी ऑपरेशन होती है. यह आंकड़ा बिहार में सर्वाधिक तो है ही, पूरे देश में एक अस्पताल को छोड़कर इतनी ऑपरेशन किसी भी अस्पताल में नहीं होती है.

उद्घाटन में संस्थान के सर्जरी विभाग के वरीय चिकित्सक डा० कुणाल रंजन, डा० श्रुति खेमका, डा० भी. वंकटरामू, डा० रवि नयन इत्यादि के साथ वहां रिकवरी वार्ड की नर्सेज भी उपस्थित थीं.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव