
बिक्रम।
भोजपुर आरा जिला मुख्यालय स्थित होटल विनायक में पत्रकार पुत्री की सगाई समारोह के अवसर पर बुद्धिजीवियों और समाज सेवायों ने वर एवं कन्या पक्ष को बधाइयां दी।

बताते चलें कि पटना जिला अंतर्गत विक्रम नगर पंचायत के खोरैठा नगरवासी पत्रकार शशांक शेखर मिश्र की ज्येष्ठ पुत्री इंजीनियर मृदुला की भोजपुर आरा जिला के एकवना निवासी शालिग्राम पाठक के इकलौता पुत्र इंजीनियर धनंजय पाठक के साथ सगाई कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर वर एवं कन्या पक्ष के अलावा पत्रकार बुद्धिजीवी समाजसेवी की उपस्थित रहे एवं दोनों पक्ष को हार्दिक बधाई दी।

सगाई कार्यक्रम में नन्हीं बच्ची के भाव नृत्य पर लोग मंत्रमुग्ध रहे। यह भी बताते चलें कि इंजीनियर धनंजय पाठक बेंगलुरु एवं इंजीनियर मृदुला दिल्ली में कार्यरत है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी