
फुलवारी शरीफ़।
पूर्व जिला पार्षद सरिता पासवान ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 28 नबंवर को लोकजन शक्ति पार्टी रामविलास का 25 वॉ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जो रामविलास जी का अपमान और कलंक है
क्योंकि रामविलास जी का पार्टी का नाम लोक जन शक्ति पार्टी था जिसका चुनाव चिन्ह बंगला छाप था जिसको चिराग पासवान और पशुपति कु पारस ने अपनी प्रतिद्वन्द्वीता में बंगला और 12 जनपद का नामोनिशान मिटा दिया. इस चाचा भतीजा के विवाद में दोनों मैं गरीबों के मसीहा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की प्रतिष्ठा को धूमिल करके रख दिया.
मसौढी के पूर्व जिला पार्षद सरिता पासवान का कहना है कि चिराग जी अपने पार्टी का 25 वॉ स्थापना दिवस मनाकर हमारे महापुरुष स्व. रामविलास पासवान जी का अपमान कर रहे हैँ जिसको बिहार के दलित, बिहारी, और पासवान समाज इसका कङी निंदा करता है. केंद्रीय मंत्री चिराग जी को अपने पार्टी का तीसरा स्थापना दिवस मनाना चाहिए.चिराग जी जीस तरह से रामविलास जी के पार्टी, चुनाव चिन्ह बंगला और 12जनपद का नामोनिशान मिटा दिया उसी को टिकट देकर पासवान समाज को अपमानित करने का काम किया है.
सिट आवंटन में 5 सिट मिला उसमें 6% पासवान समाज की एकजुटता का परिणाम था लेकिन अपने बहनोई को टिकट देना और यह कहना कि पासवान उस लायक नहीं है. अरुण भारती बहुत पढा लिखा और काविल हैं इसका मतलब कि 6% पासवान समाज जाहिल और चिराग जी का बराहिल समझ लिया है.अब 25 वॉ स्थापना दिवस मनाकर बिहार के दलित, बिहारी और पासवान समाज को बुङबक समझ रहे हैं. इसका पासवान समाज और बिहार के दलित आने वाले चुनाव में इनको कभी माफ नहीं करेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
