आरा(भोजपुर)।
रेलवे में ईसीआरकेयू को मान्यता मिलने के 11 वर्ष बाद होने वाला तीन दिवसीय चुनाव 4-6 दिसंबर को होने की जानकारी केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 के चुनाव में एकमात्र सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) को मान्यता मिली थी।इसबार कुल 07 यूनियन चुनाव लड़ रही है।लेकिन विगत दो चुनाव 2007 और 2013 में दोनों चुनाव में सिर्फ ईसीआरकेयू को ही मान्यता मिली है। शुक्रवार को आरा  रेलवे जंक्शन पर ईसीआरकेयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया की इस बार पुन: तीसरी बार ईसीआरकेयू तीसरी बार सिंगल यूनियन के रूप मे जीतकर आयेगी। उन्होंने बताया कि रेलकर्मी साथियों के स्नेह, साथ और आशीर्वाद के साथ अपने किये हुए कार्यो और अपने कुशल नेतृत्व के बल पर निश्चित हमारी जीत होगी। शेष पार्टियों के संबंध मे उन्होंने कहा की वो सिर्फ चुनाव में ही नजर आती है जो चुनाव खत्म होते ही लुप्त हो जाते है।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी