
कुर्था/अरवल।
कुर्था प्रखंड मे आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव का नामांकन का समापन हो गया। प्रखंड कार्यालयों में पुलिस हर जगहों पर तैनात किया गया था ताकि किसी प्रकार की हो हंगामा न हो थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व बीडीओ निशा कुमारी नामांकन के दौरान व्यवस्था का जायजा दिन भर लेते रहे।

वहीं नामांकन को लेकर दिनभर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों के जुटे रहने से गहमागहमी बनी रही।

जानकारी के अनुसार कुर्था प्रखंड कार्यालय में नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को कार्यालय परिसर में अध्यक्ष पद के लिए 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इसमें सचई पैक्स से विनय कुमार दरोगा,रॉबिंसन कुमार,सुधीर सिंह एवं कमलेश यादव मानिकपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद से रंजीत प्रसाद एवं भोला केसरी, बारा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद से अर्चना कुमारी एवं सुशील शर्मा उर्फ लड्डू शर्मा, शिव यादव एवं रिभा कुमारी, नदौरा पैक्स से रविशंकर प्रसाद,पिंजरावा पैक्स से मोहम्मद अमजद आलम सहित अन्य 18 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

वहीं 59 कार्यकारिणी सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निशा कुमारी ने बताया कि कुर्था प्रखंड के आठ पंचायतों में होने वाले प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के अध्यक्ष पद के लिए तीन दिनों में कुल 31 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है तथा प्रबंध कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए कुल 135 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 19 व 20 नवंबर को होगी एवं नाम वापसी एवं प्रतीक चिह्न का आवंटन 22 नवंबर को तीन बजे पूर्व तक किया जाएगा। मतदान 29 नवंबर को होगा तथा 30 नवंबर को उच्च विद्यालय कुर्था में मतगणना की जाएगी। प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में कुल 17651 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार