
पीड़िता का आरोप एक सप्ताह बाद थाने ने ले लिया केस
पटना।
फुलवारी शरीफ एक मजदूर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. 50 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है की दिवाली की रात उसे ऑटो पर औटो चालक और उसके अन्य दो दोस्त उठाकर अज्ञात स्थान ले गए और उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने दो लोगों पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए फुलवारी शरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का कहना है की दिवाली की रात उसके साथ दुष्कर्म किया गया लेकिन थाना में एक सप्ताह बाद उसकी प्राथमिकी ली गई.मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बताया जाता है कि महिला पहले नगर परिषद में सफाई कर्मी थी बाद में अब प्राइवेट मकान अपार्टमेंट में मजदूरी करती है.
फुलवारी शरीफ की रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला ने फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को बताया है कि दीपावली की रात वह ऑटो से घर जाने के लिए निकली. इसी पहले वह फुलवारी बाजार में खरीदारी करने आई थी. फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर के पास से ऑटो चालक उसे बैठाकर ले जाने लगा और रास्ते में नशीला पदार्थ से बेहोश कर दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया तो वह एक टूटे-फूटे मकान में थी.पुलिस को बताया है कि उसके साथ दो लोगों ने रेप किया है. महिला का कहना है कि ऑटो चालक और उसके साथ रेप करने वाले लड़के को वह देखकर पहचान सकती है. महिला का कहना है कि एक सप्ताह तक दौड़ लगाने के बाद थाना में उसका आवेदन लिया गया. इसके बाद भी थाना पुलिस अब तक कुछ नहीं कर रही है.
थाना अध्यक्ष फुलवारी शरीफ ने बताया कि महिला का बयान लिया गया है.प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. उसके साथ दुष्कर्म करने वालों की तलाश की जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव