
सहार (भोजपुर)।
लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर अपने बुआ के घर आए बच्चे एवं मामा के बच्चियां सोन नद में नहाने गई जिसमें दो की डूबने से मौत हो गई ,दो को ग्रामीणों ने बचा लिया वहीं एक लापता है जिसे खोजबीन की जा रही है। घटना छठ पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को प्रथम अर्घ्य के दिन 11 बजे की है। सहार थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सूरज सोनी एवं रविन्द्र सोनी का परिवार अपने बहन के घर सहार थानाक्षेत्र के ही अंधारी निवासी संतोष सोनी के घर छठ पर्व करने आए थे।इनके परिवार के महिलाओं के साथ बच्चे भी साथ आए थे। गुरूवार के दिन लगभग 11 बजे संतोष सोनी के पुत्री गुड़िया(11 वर्ष),तनु (10 वर्ष) छाया कुमारी (9 वर्ष) तथा इमादपुर गांव निवासी सुरज सोनी के प्रिया कुमारी (13 वर्ष) नीशी कुमारी और रविंद्र सोनी के 10 वर्षीय पुत्र गोलु कुमार सोन में नहाने चले गए। नहाने के दौरान गोलु कुमार डुबने लगा जिसे प्रिया कुमारी बचाने के लिए आगे बढ़ी जिससे वह भी डुबने लगी। डूब रहे दोनों को बचाने छाया,तनु और गुड़िया कुमारी ने प्रयास किया गया।एक दूसरे के बचाने के क्रम में पांचों बच्चे डुबने लगे।आसपास स्नान कर रहे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा गुड़िया,तनु, छाया एवं प्रिया को नद से बाहर निकाला गया जिसमें छाया एवं प्रिया की मौत हो गई। वहीं गुड़िया एवं तनु को बाहर निकालने में तो सफलता मिली। जिसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है जबकि गोलु की खोजबीन की जा रही है।छठ पर्व के अवसर होने के कारण सजग पुलिस प्रशासन घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एएसपी के.के.सिंह,चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सीओ राकेश शर्मा, सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, स्थानीय जन प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीण सोन नद में शव की खोजबीन के दौरान उपस्थित थे।इस हृदय विदारक घटना से ग्रामीणों में शोक तथा परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी