
तरारी (भोजपुर)।
पिछले 9 साल से तरारी विधानसभा क्षेत्र में विकास का कार्य अवरुद्ध है। मेरे पिता और आप सभी के सेवक सुनील पांडेय अपने कार्यकाल में यहां हर क्षेत्र में बिना किसी जात पात, भेद भाव के रचनात्मक विकास किया वही दूसरी तरफ से जो 9 साल से विधायक रहे सिर्फ जात पात अमीर गरीब में लोगो को उलझाए रहे और हंगामा किया। आज भी चुनाव में वैसे लोग आपको इसी सब चीजों में उलझाए रखेंगे लेकिन क्षेत्र के विकास कैसे हो इस पर बात नही करेंगे। इन्होंने कहा कि मैंने जो विकास मॉडल बनाया है उससे तरारी विधानसभा आधुनिक क्षेत्र के रूप में मॉडल बनेगा। महिलाओं एवं युवाओं को स्व रोजगार की व्यवस्था होगी। चिकित्सा व्यवस्था एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। उक्त बातें राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने क्षेत्र के हरिला, नउआ, राजमलडीह, चकिया, नावाडीह, फतेहपुर, बघडा टोला, कुरमुरी में आयोजित जनसम्पर्क में लोगो से बात करते हुए कही। इन्होंने कहा कि स्व रोजगार से लोगो को आर्थिक मजबूती मिलेगी। इन्होंने लोगो को सचेत करते हुए आग्रह किया कि आप सब क्षेत्र के विकास के लिए 13 नवम्बर को मतदान करें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि विकास के मामले में यह क्षेत्र पूरे बिहार में फिर एकबार अव्वल बनेगा।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी

