नौबतपुर/पटना।

नौबतपुर थाना क्षेत्रके चिरौरा गांव के पास छठ पूजा की साफ-सफाई के दौरान लोजपा पटना पश्चिमी के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार के ऊपर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना में बाल-बाल प्रशांत कुमार बच गए। इस संबंध प्रशांत कुमार ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित प्रशांत ने बताया कि गांव के ही सौरभ कुमार और कराई गांव के संटु कुमार दोनों बाइक से आता है और पिस्टल निकाल लेते है और अचानक फायरिंग करते हुए फरार जाता है। पुलिस घटना कि गंभीरता से लेते हुए मामले कि छानबीन करने में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि पुलिस नामजद आरोपियों कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

रिपोर्ट: अवनीश कुमार जोशी