नगर परिषद अध्यक्ष ने छठ घाटों का किया दौरा फुलवारी शरीफ़।

संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने सोमवार को नगर परिषद इलाके में सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान घाट पर व्रतियों की सुविधाओं को उपलब्ध कराने की तैयारी का जायजा लिया. छठ महापर्व पर घाट के पास बैरिकेडिंग शौचालय पेयजल लाइटिंग आदि की व्यवस्था नगर परिषद के तरफ से कराई जा रही है.

उन्होंने बताया कि संपतचक में कुल 26 घाट पर श्रद्धालु छठ पूजा में अर्घ देंगे. नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय ऊर्फ बंटू ने बताया कि नगर परिषद के इलाही बाग बैरिया कनौऊजी अजीम चक सोहगी रामनगर भीड़पर करणपुरा समेत कई घाटों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान नगर परिषद के कर्मी एवं कई वार्ड पार्षद भी साथ में मौजूद रहे.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव