
बिक्रम।
स्थानीय थाना परिसर में दीपावली एवं छठ पर्व में विधि व्यवस्था को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों एवं मूर्ति विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा। पूजा पंडाल में विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी एवं मेले में हुड़दंग करने वालों पर विशेषकर नजर रखी जाएगी।

पूजा समितियों के भोलेंटियर्स को आई कार्ड दिए जाने की बात भी कही गई। साथ ही समय पर मूर्ति विसर्जन करने पर बल दिया गया। उक्त अवसर पर पूर्व नप अध्यक्ष सुनील सिंह, नप उपाध्यक्ष उदय शंकर मंटू, किसान नेता शशि भूषण सिंह,चंदन कुमार,ओम प्रकाश,सुब्रत वासुदेव,अजय कुमार,सुबोध सिंह, अनिल कुमार के साथ ही पंचायत प्रतिनिधि,पूजा समिति सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
रिपोर्ट:शशांक मिश्रा