पटना।

शनिवार को पटना के महावीर कैंसर संस्थान में पिक रैली निकालकर स्तन कैंसर के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों को जागरूक किया. इस पिक रैली में 
सैंकड़ों चिकित्सकों एवं सैंकड़ो कैंसर मरीजों एवं उनके परिजन  सम्मिलित हुए.कार्यक्रम के दौरान डा. मनिषा सिंह एवं डा. एल. बी. सिंह ने संयुक्त रूप से सैंकड़ों “गुलाबी बैलून” को आसमान में उड़ायें और स्पष्ट संदेश दिया कि आप अपने-अपने इलाकों में स्तन कैंसर के लिए जागरूकता फैलायें.
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. एल. बी. सिंह. ने कहा कि पूरे भारत देश सहित दुनियाँ भर में महिलाओं में स्तन कैंसर की संख्या लगातार बढ़ रही है एवं महिलाओं में स्तन कैंसर सर्वाधिक है. लोगों को जागरूक होनी चाहिए जिससे वे समय पर जाँच कराकर उनकी जान बचा सकते है.

इस अवसर पर डा. मनिषा सिंह, चिकित्सा निदेशक ने बताया कि शुरू में स्तन कैंसर पता चल जाने पर उसका समुचित इलाज है और पूर्ण ठीक होने की संभावना है,बाद में बीमारी फैलने पर लाइलाज हो जाती है. उन्होंने कहा कि सूदूर इलाकों में गैर जिम्मेवार चिकित्सकों द्वारा काफी समय की बर्बादी की जाती है.लोग महावीर कैंसर संस्थान या अन्य कैंसर के अस्पतालों में बीमारी फैलने पर पहुँचते हैं. उन्होंने स्तन कैंसर के इलाज के लिए केमोथेरेपी का संक्षिप्त जिक्र किया. रेडियेशन विभाग की अध्यक्ष डा. विनिता त्रिवेदी ने कैंसर के इलाजों की विभिन्न पद्धति पर जानकारी दी.


डा. ऋचा चौहान, डा. रीता रानी, डा. सी. खण्डेलवाल, डा. सुबोध कुमार सिंहा सहित अन्य कई चिकित्सकों ने अपने विचार रखे. सबों ने जागरूकता अभियान पर जोर दिया.
कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सैंकड़ों चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों एवं सैंकड़ों मरीजों एवं परिजनों ने “पिंक वॉक” में भाग लिया एवं संस्थान के परिसर से राष्ट्रीय राजपथ 139 पर घुमते हुए जागरूकता अभियान का समापन हुआ.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव