
साइकिल मोटरसाइकिल फोर व्हीलर चोरी की घटनाओं से पुलिस हलकान पब्लिक परेशान
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ इलाके में आए दिन मोटरसाइकिल साइकिल फोर व्हीलर गाड़ियों की चोरी हो रही है. पिछले एक महीना में 30 से अधिक ऐसी चोरी की घटनाओं को फुलवारी शरीफ थाना में दर्ज किया गया है. मंगलवार को हारून नगर में जूनियर एजाज की बाइक उसके घर के सामने से चोरों ना उड़ा लिया था उसका पता पुलिस लगा नहीं पाई थी की राष्ट्रीय गंज मोहल्ले में ऋतिक इलेक्ट्रॉनिक के बाहर खड़ी दुकानदार की अपाचे मोटरसाइकिल को चोरों ने सरे शाम उड़ा लिया. दुकानदार रंजन कुमार यादव ने बताया कि उनकी अपाचे मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 01bx 4843 उनके इलेक्ट्रॉनिक दुकान राष्ट्रीय गंज के बाहर लगाए हुए थे और जब दुकान बंद करने का समय नजर पड़ी तो उनकी मोटरसाइकिल वहाँ नहीं थी.परेशान होकर काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करने थाना जाने की तैयारी में थे. फुलवारी शरीफ शहर के लोगों का कहना है कि महावीर कैंसर संस्थान पटना एम्स पेठिया बाजार शहीद भगत सिंह चौक एफसीआई मोर राष्ट्रीय गान टमटम पडाओ साकेत बिहार खोजा इमली हारून नगर इलाके में बाईक साईकिल चार पहिया गाडी चोरी की वारदात लगातार हो रही है. यह सभी इलाके चोरों के लिए पसंदीदा जगह है जहां से आसानी से भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहा है. वाहन चोरी की घटनाओं से स्थानीय थाना पुलिस भी परेशान है. कई बार चोरी की घटनाओं में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव