
आरा (भोजपुर)।
गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि आरा मुफ्फसिल थानान्तर्गत ग्राम भकुरा में लावारिस हालत में एक स्कॉपियो गाड़ी लगा हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त आसूचना का सत्यापन हेतु थानाध्यक्ष, आरा मुफ्फसिल के नेतृत्व में थाना के गश्ती दल को सूचित किया गया। गश्ती दल द्वारा आसूचना का सत्यापन हेतु ग्राम-भकुरा पहुँचा और गाड़ी का तलाशी लेने पर शराब मिला तब विधिवत शराब एवं गाडी बरामद किया गया है।इस संबंध में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम दर्ज किया गया। इस दौरान स्कॉपियो गाड़ी – 01 एवं 265.5 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी