
बड़हरा (भोजपुर)।
बड़हरा प्रखंड के बड़का लौहर गांव स्थित माता लौहेश्वरी देवी मंदिर का 25 वां वार्षिकोत्सव मंत्रोच्चार के धार्मिक व श्रद्धापूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा- अर्चना किया गया।

आचार्यों के मंत्रोच्चारण व माता की जयकारा के साथ आसपास के गांवों के ग्रामीण परिवेश के साथ भक्तिमय हो उठा।माता के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक दूरदराज व आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।मंदिर के आसपास देर रात तक मेला लगा रहा । इस अवसर आए श्रद्धालुओं ने माता का दर्शन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मेला का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर सिद्धेश्वर सेवा आश्रम नवयुवक समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उद्योगपति सह समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने मंदिर पहुंच माता का दर्शन व पूजा- कर दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।दो गोला मुकाबले में चर्चित व्यास अरविंद सिंह अभियंता उर्फ लंगड़ व्यास और अजीत हलचल ने गायन से श्रोताओं का मनोरंजन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी