
पटना।
पटना के पोस्ट मास्टर के पुत्र ने एन0आई0टी0 मेधालय में परचम लहराया है जिससे परिवार एवं पटना के लोगों में काफी खुशी का माहौल है. पटना के चितकोहरा में परिवार के साथ रहने वाले अनिकेत कुमार जिनहोनें बी0टेक सत्र 2020-24 में एनआईटी मेधालय से सिविल इंजिनियरिंग में प्रथम स्थान लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. अनिकेत कुमार पोस्टमास्टर अनिल कुमार चंचल (पटना डिविजन) के पुत्र है. अनिल कुमार चंचल ने बताया कि उनके पुत्र अनिकेत कुमार को एवररेडि इंडस्ट्रीज इंडिया के मैनेजिग डायरेक्टर सुभामय साहा, एन0आई0टी0 मेघालय के डायरेक्टर प्रोफेसर पिनाकेष्वर महानता के हाथो से सम्मानित किया गया है जिससे उनके पुरे परिवार, मित्रों और रिष्तेदारों में खुशियों की लहर दौड़ उठी है. फोन और वाट्सएप पर बधाई देने का सिलसिला जारी है. अनिकेत के पिता अनिल कुमार पूर्व में फुलवारी शरीफ के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर भी रह चुके हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव