
बिहार फिल्म नीति से बढ़ेंगे प्रदेश में व्यापार की संभावनायें
पटना।
बिहार की नई फिल्म नीति के आने से बिहार में व्यापार की संभावनाएं तेजी से बढ़ेंगे. बिहार के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.यहां पर्यटन की भी व्यापक संभावनाओं को विस्तार मिलेगा. यह कहना है फिल्म अभिनेता और कलाकार मनीष महिवाल का. उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म नीति के आने का इंतजार कई वर्षों और कई दशकों से हो रहा था. अब वह इंतजार समाप्त हो गया है.

अभिनेता ने बताया कि पिछले 30-35 सालों से बिहार में जो संसाधन थे, उन्हीं संसाधनों के बीच मैंने दर्जनों फिल्म, सैकड़ो वीडियो एल्बम्स, कई वेब सीरीज और बहुत सारे काम किए जिसका पारिश्रमिक ना के बराबर था, पर मेरी एक जिद थी चाहे बिहार में फिल्मों का काम हो या ना हो मैं बिहार छोड़कर बाहर कभी नहीं जाऊंगा. उस दिन का इंतजार करूंगा जब बिहार में एक अच्छा माहौल बनेगा और बिहार में फिल्म नीति लागू होगा.

विषम स्थिति से लड़ते रहे जूझते रहे पर हार नहीं माने.
जिस फिल्म नीति का हमें इंतजार था आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कला संस्कृति मंत्री विजय सिन्हा के सहयोग से वह दिन आ चुका है. आशा करते हैं बिहार सरकार जो नीति लेकर आई है उससे हम स्थानीय कलाकारों को लाभ मिलेगा. इस बिहारी फ़िल्म नीति से बिहार के लोगों के अब अच्छे दिन आने वाले हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव