
फुलवारी शरीफ।
एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, बिहार (पटना) के तत्वावधान में स्काडा बिजनेस सेंटर में भव्य सामुदायिक इफ्तार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए रोज़ेदारों ने भाग लिया।
इफ्तार के बाद शांति और सौहार्द के लिए सामूहिक दुआ की गई। इसके उपरांत एसोसिएशन की कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई, जिसमें सर सैयद लिटरेसी स्कूल के संचालन हेतु आर्थिक सहयोग की अपील की गई। साथ ही, सर सैयद स्किल सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया, जो जरूरतमंदों को व्यावसायिक शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाएगा।
महासचिव मोशीर आलम ने सर सैयद अहमद खान के मिशन पर जोर देते हुए समाज के उत्थान और शैक्षिक जागरूकता बढ़ाने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्तियों में ईद किट वितरण और रमज़ान के बाद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
