फुलवारी शरीफ।

नकली दवाओं के बड़े खेल का पर्दाफाश करने के इरादे से  फुलवारी शरीफ में ड्रग विभाग और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल हॉल संचालकों  में खलबली मच गया.हाइपरटेंशन की दवा “टेलमा एम 40” के नकली संस्करण की बिक्री की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की.फुलवारी में इस कार्रवाई के बाद मेडिकल दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. कई दुकानदारों ने अपने स्टॉक्स की जांच शुरू कर दी है.
ड्रग विभाग के एडीसी सुरेंद्र महतो ने कहा, “शिकायत थी कि एक नामी कंपनी की दवा के नकली वर्जन को बाजार में बेचा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी की गई.उन्होंने  चेतावनी दी है कि “अगर किसी भी मेडिकल स्टोर पर नकली दवा पाई गई, तो लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ड्रग विभाग के एडीसी सुरेंद्र महतो ने बताया की  अनुसार, छापेमारी के दौरान “अंशु मेडिकल” और “सनी मेडिकल” से संदिग्ध दवाओं के 15 पत्ते जब्त किए गए हैं. इन दवाओं को लैब में जांच के लिए भेजा गया है.अगर ये नकली साबित होती हैं, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि दवा खरीदते समय सतर्क रहें, ब्रांड और पैकेजिंग की जांच करें और संदेह होने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव