
पटना।
संपतचक स्थित प्रेमालोक मिशन स्कूल में सोमवार को वैश्य सेवा दल के एक प्रतिनिधि मंडल ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के निदेशक, प्रख्यात पर्यावरणविद एवं शिक्षाविद गुरुदेव श्री प्रेम से मुलाकात की.
विद्यालय भ्रमण के दौरान दल के सदस्यों को स्कूल की कार्यप्रणाली और समाजसेवा के प्रति इसके समर्पण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस अवसर पर सभी सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से समाज सेवा को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया.
वैश्य सेवा दल ने गुरुदेव श्री प्रेम के समाज कल्याण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के हर तबके के सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए सतत प्रयासरत हैं.
गुरुदेव श्री प्रेम ने बताया कि उनके विद्यालय की ओर से हर शनिवार को ‘भजन-भोजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा, जरूरतमंदों के लिए कपड़े वितरण अभियान भी संचालित किया जाता है, जिसमें लोग अपनी जरूरत के अनुसार कपड़े ले सकते हैं और जिनके पास अतिरिक्त कपड़े हैं, वे उन्हें यहां छोड़ सकते हैं ताकि ज़रूरतमंदों तक पहुंच सके.
इस बैठक के दौरान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. वैश्य सेवा दल ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए इसे आगे बढ़ाने का समर्थन किया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव