फुलवारी शरीफ।

प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने अपने लिए विकास योजनाओं की मांग की.इसके अलावा राशन  किराशन लेबर कार्ड आवास योजना सहित अन्य योजनाओं एवं प्रमाण पत्रों के बनवाने में गड़बड़ी रिश्वत देने की शिकायत सदस्यों द्वारा किया गया. समिति सदस्यों ने कहा कि बार-बार ऐसी शिकायत को दूर करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन आज तक इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. बैठक में इन सब बातों को लेकर समिति सदस्यों में गहरी नाराजगी देखी गई. वहीं  अधिकारियों को कोई जवाब नहीं सूझ रहा था.

पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख  प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड अंचल पदाधिकारी पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे हालांकि इस बैठक में नल जल और बिजली विभाग सहित  कई विभाग के प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. इन लोगों की अनुपस्थिति को लेकर सदस्यों ने अपने नाराजगी का इजहार किया और अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि अगली बार बैठक में सभी लोग उपस्थित हो ऐसा सुनिश्चित किया जाए. बैठक में मौजूद पदाधिकारी ने समिति के सदस्यों को अस्वस्थ किया कि आपकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लिया जा रहा है और जल्दी उनका समाधान किया जाएगा.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव