
बिहिया (भोजपुर)।
मद्यनिषेध ईकाई पटना से भोजपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक कन्टेनर रजि० न०-UP- 14FT- 0731 में शराब माफिया द्वारा भाड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की ढुलाई की जा रही है। सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्षबिहिया थाना पुलिस पदाधिकारी तथा बल के साथ सघन वाहन जाँच के दौरान एक कन्टेनर रजि०न०UP-14FT-0731 से कुल 4157.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा इसमें संलिप्त 2 शराब माफिया को 2 मोबाईल, 01 फास्टैग एवं 01 जी०पी०एस०के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बिहिया थाना में कांड बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।गिरफ्तार दोनों माफियाओं हनुमान उर्फ जय राम, पिता सुत्व राम, सा० राबड़ी नाड़ी मगले कि बेरी थाना-आर०जी०टी० नगर जिला बारमेर (राजस्थान) तथा रमेश कुमार पिता तुलसा राम सा० राबड़ी नाड़ी मंगले कि बेरी थाना- आरुजी०टी० नगर जिला बारमेर (राजस्थान)का निवासी है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी