
आरा (भोजपुर)।
सुधा डेयरी कतिराआरा द्वारा दही खाने के लिए लोगों में बढ़ावा देने के लिए पिछले वर्ष पहली बार अनोखा पहल “सुधा दही खाओ और इनाम पाओ” प्रतियोगिता कार्यक्रम का प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार द्वारा शुभारंभ किया गया था जो काफी चर्चित रहा। इस वर्ष आगामी 17 जनवरी को आयोजन को लेकर काफी उत्साह के साथ तैयारी चल रहा है। कतीरा मोड़ स्थित प्लांट सह कार्यालय की ओर से महिलाओं एवं पुरुषों के बीच यह प्रतियोगिता काफी लोकप्रिय प्रतियोगिता बन चुका है।

सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने बताया कि दही खाने के लिए लोगों के बीच बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। दही खाना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। 17 जनवरी को दिन 10:30 बजे से शुरू होने वाले प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग के लिए निःशुल्क पंजीयन ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन शुरू है। 13 जनवरी तक 55 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं । इस प्रतियोगिता में 3 मिनट के दौरान सबसे ज्यादा सुधा दही खाने वाले महिला एवं पुरुष वर्ग से तीन तीन प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। सबसे अधिक दही खाने वाले को इनाम एवं प्रमाण पत्र दिया जाता है। प्रतियोगिता पुरुष वर्ग एवं महिला का प्रतियोगिता अलग अलग कराया जाता है।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी