
पटना।
सोमवार को संपतचक प्रेमलोक मिशन स्कूल में पूज्य संत 108 नागा बाबा पुण्य स्मृति दिवस पर सैकड़ो गरीब परिवारों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस मौके पर विद्यालय निदेशक प्रख्यात शिक्षा विद पर्यावरण विद् गुरुदेव प्रेम ने कहा कि 108 नागा बाबा अपने पूरे जीवन को हनुमान जी के चरित्र में उतार कर सादगी और करुणा प्रेम दास भाव में स्वार्थ भाव सेवा भाव का जो परिचय दिए उनकी सादगी भरे अभूतपूर्व अवर्णनिय अकल्पनिय जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि मोतिहारी के नरसिँह बाबा और 108 नागा बाबा गुरु भाई थे. ऐसे संत कभी-कभी धरती पर मानव समाज कल्याण के लिए अवतरित होते हैं. गुरुदेव ने कहा प्रेमलोक मिशन स्कूल में सालों भर प्रतिदिन वस्त्र बैंक खुला हुआ है जहां मन से लोग अपने मर्जी से जरूरत के समान यहां दे जाते हैं और जिनके जरूरत रहती है यहां से सामान ले जाते हैं.

इस कार्यक्रम में गुरु माँ, शर्मिष्ठा बनर्जी, डाॅ साधना कुमारी शर्मा,प्राचार्या, डाॅ चांदनी सिंह, उप प्राचार्या, मैनेजर-अभिनव कुमार बड़ी संख्या में विभिन्न वर्ग के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव