
आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी,भोजपुर एवं पुलिस अधीक्षक,भोजपुर के निदेशानुसार भोजपुर खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आरा-बबुरा-छपरा रोड / कोईलवर पुल पर जाम की समस्या की निराकरण हेतु व्यवस्था बनाने की कवायद शुरू हो गई। भोजपुर जिला अंतर्गत बालू लदे वाहनों के आवागमन सुचारू रूप से करने हेतु कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य प्रगति पर है। खनन एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार बालू लदे वाहनों से लगे जाम को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
पटना जिला के बिहटा की तरफ से ओवरटेक कर गलत लेन से बालू लदे वाहनों के प्रवेश करने के आलोक में ट्रैफिक नियम के तहत जुर्माना लगाया गया है। दिनांक 12 एवं 13 जनवरी 2025 को कुल 6,50,000/ का जुर्माना वसूला गया है। अभी भी जुर्माना अधिरोपित करने की कार्रवाई की जा रही है। पटना के बिहटा प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सीमित संख्या में बालू लदे वाहनों को कोईलवर की तरफ छोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोईलवर पुल पर जाम की समस्या ना हो।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी