
आरा (भोजपुर)।
भारतीय सभ्यता एवं सम्मान का प्रतीक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर 22 जनवरी को आयोजित होने वाले सुमङ्गल कार्यक्रम के लिए शहर के धर्मावलम्बियों , बुद्धिजिवियो एवं सनातन धर्म के प्रहरियों की बैठक बड़ी मठिया में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ पी सिंह सर्जन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसका संचालन यशवन्त नारायण ने किया।बैठक का शुभारंभ जय श्री राम के उदद्घोष से हुआ। बैठक में आयोजन को लेकर उपस्थित सदस्यों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अभय विश्वास भट्ट ने कहा कि कार्यक्रम में 121 ब्राह्मणों के द्वारा शंखध्वनि के साथ किया जाएगा तथा उपस्थित सदस्यों द्वारा मंगलाचरण एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। वही कार्यक्रम में उपस्थित मनोज सिंह शिक्षाविद ने कार्यक्रम को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए भजन का भी कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविद अर्चना सिंह ने इस मौके को यादगार बनाने के लिए झांकी का प्रस्ताव रखा। वही मुखिया राकेश सिंह ने महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए महिला संगठनो को जोड़ने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के सुझाव पर निर्णय लिया गया कि शंखध्वनि के साथ एक ही समय पर उपस्थित सभी लोगो के साथ सुंदर कांड पाठ करने का निर्णय लिया गया। जिसका समय अगली बैठक में निर्धारित करने का निर्णय हुआ।बैठक में उपस्थित लोगों में जितेंद्र सिंह, उमेश सिंह, बीरेंद्र कुमार,विजय कुमार,राजेश पांडेय, मल्लू उपाध्याय, विकास प्रसाद, अंकित राय समेत कई धर्मावलम्बी मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी