फुलवारी शरीफ़।

प्रेमालोक मिशन स्कूल (पी. एम. एस.) ने अपना वार्षिक खेल दिवस मनाया. विद्यार्थियों ने खेल के मैदान को झंडों, पोस्टरों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया. कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई. विभिन्न प्रकार के खेलों के प्रदर्शन में बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन दिखाकर सबको अचंभित कर दिया. जिसमें ऊंची कूद, लंबी कूद, 200 मीटर दौड़, रस्साकशी और गोला फेंक शामिल थे. कक्षा 9 की श्रेया, कक्षा 6 की अक्षरा और कक्षा 3 की अर्पिता अपने-अपने मुकाबलों में विजेता रहीं. कबड्डी में ऋग्वेद की टीम विजेता बनी.अंत में स्कूल के निदेशक  गुरु प्रेमजी ने खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों का उत्साहबर्धन किया. इस मौके पर नन्हे सांता क्लाज  ने भी सबको अपनी ओर आकर्षित किया.


प्रिंसिपल साधना कुमारी ने बताया कि शॉट-पुट में श्रेया, आयुषी रंजन एवं नूतन क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य विजेता रहीं. हाई जम्प में कृष्णा, धर्मवीर एवं आयुष; वर्ग 8 एवं 9 से संभव सालिन, आशिष कुमार एवं विशाल (प्रथम); वर्ग 7 से अक्षरा, आइसा…… लौंग जम्प में (वर्ग 8 से 9) रिषभ, नरोत्तम एवं सम्भव क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कास्य विजेता थे.रिले रेस में नरोत्तम, कृष, धर्मवीर एवं रिषभ स्वर्ण; आदर्श (II), शौर्या, सम्यक एवं नमन रजत तथा कृष्णा (वर्ग-7), आयुष (वर्ग-9) एवं अविनाश (वर्ग-7) कांस्य विजेता रहें। लौंग जम्प में वर्ग 7 से अक्षरा एवं आयुष प्रथम स्थान पर रहें। लौंग जम्प में वर्ग-6 से शालिनी, सुप्रिया यादव एवं रोहित राज क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य विजेता रहें.

जूनियर सेक्सन में दिव्यांस मौर्या, शिवांस शर्मा, नन्दिनी, रेयांस, शिवा एवं मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्ग 1 से 5 तक में आर्यण, सत्यम, रूही, आर्तिक, पुर्णानंद, शिवम सैनी एवं अर्पिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव