
फुलवारी शरीफ।
महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा संचालित महावीर कैंसर संस्थान के द्वारा बाल कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल निर्माण कार्य का पटना के फुलवारी शरीफ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नें शिलान्यास किया. महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी महावीर कैंसर संस्थान के की चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल बी सिंह सहित विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं की मौजूदगी में ईंट रखकर निर्माण कार्य स्थल पर अस्पताल निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल कैंसर अस्पताल के शुभारंभ के मौके पर मौजूद जनता का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर सबको इस अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पर करीबन आधा घंटा तक रहे और महावीर मंदिर न्यास समिति एवं महावीर कैंसर संस्थान के प्रशासकों को बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए धन्यवाद देकर पटना के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ पटना के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ कुमार रवि जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

इस मौके पर संस्थान के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा निर्मित होने वाले इस अस्पताल मैं 18 वर्ष तक के कैंसर के मरीजों को सभी तरह इलाज एवं कौशल निर्माण कौशल विकास दवाई खाना पढ़ाई लिखाई की सुविधा बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी. उन्हें इलाज के दौरान एवं इलाज के पश्चात समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से स्वस्थ आदमी की तरह रखने के लिए विशेषज्ञों के द्वारा ट्रेंड करके उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति को सुधारा जाएगा. श्री कुणाल ने स्पष्ट किया कि महावीर कैंसर संस्थान में पहले से ही इस तरह की सुविधा बाल कैंसर मरीजों को मिल रही है और इस अस्पताल के निर्माण हो जाने के बाद इस बाल कैंसर अस्पताल में भी कैंसर पीड़ित बच्चों के इलाज के अलावा सारी व्यवस्थाएं मुफ्त में की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत वर्ष का यह पहला बाल कैंसर अस्पताल होगा जहां बाल मरीजों के इलाज के साथ उनका संपूर्ण कौशल विकास का कार्य किया जाएगा. आज इस अस्पताल के निर्माण कार्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सभी धर्म के धर्म गुरुओं के द्वारा ईट रखकर नींव डाला गया है.
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एल बी सिंह ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन के नाम से विख्यात स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम साहब जब महावीर कैंसर संस्थान में पहुंचे थे तब उन्होंने आग्रह किया था कि यहां बच्चों के कैंसर ग्रस्त मरीजों का मुफ्त मिलाद करने की व्यवस्था किया जा सकता है, जिस पर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने घोषणा कर दी थी कि उसी दिन से इस अस्पताल में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए इलाज के साथ ही सारी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. इस बार कैंसर अस्पताल में सभी तरह की अत्याधुनिक तकनीक से बाल कैंसर के मरीजों का उपचार होगा उनकी कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी सभी उपचार की सुविधा बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा इसके लिए लाखों रुपए का खर्च भी आएगा तो उसे संस्थान के द्वारा पूरा कराया जाएगा. कैंसर मरीजों के पढ़ाई लिखाई के अलावा उनके अविभावकों की काउंसलिंग की व्यवस्था भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कैंसर का रोग हो जाने पर किसी परिवार में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है खासकर जब बच्चा को कैंसर होता है तो पूरा परिवार टूट सा जाता है उन्हें संभालना और उनके साथ खड़ा होना उन्हें हिम्मत देना इलाज करा कर स्वस्थ रूप में उनके बच्चों को उनके पास सुपुर्द करना हमारा उद्देश्य है.
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल महावीर कैंसर संस्थान में आने वाले कैंसर मरीजों को खाना एवं उनके परिजनों को भी मुफ्त भोजन की सुविधा यहां दिया जाता है.
महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा संचालित होने वाले इस बाल कैंसर अस्पताल का निर्माण 1 से डेढ़ वर्ष के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य है. छः मंजिला भवन में बच्चों में कैसर के इलाज के लिये 100 बेड की सुविधा प्रदान की जाएगी. बिहार के लिए आज का दिन इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा
. उन्होंने बाल कैंसर अस्पताल के निर्माण की सोच के लिए महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का आभार जताया और कहा कि एक मरीज की सेवा समाज की सबसे बड़ी सेवा होती है जो महावीर में कैंसर संस्थान महावीर आरोग्य संस्थान अस्पतालों में दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से समय-समय पर इसके लिए सभी तरह के मदद मिलता रहा है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
