कोईलवर (भोजपुर)।

बालू खनन की स्वीकृति में मिलने बाद से आरा-पटना के बीच फोरलेन पर सफर करना मुश्किल भरा सफर मंगलवार से बुधवार तक कुछ हद तक सुलभ होता दिखा।

बतादें कि जाम से तात्कालिक राहत बुधवार को राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र आर्लेकर का वीरकुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कतिरा स्थित पुराने परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने आरा में आगमन को लेकर ही पुलिस ने कड़ी मशक्कत से राहत दिलाया।राज्यपाल के आगमन को लेकर बुधवार की सुबह से ही फोरलेन पर अधिकारियों की टीम मुस्तैद दिखी। कोईलवर पुल सहित सड़क पर तीन लाइनों में खड़े ट्रकों को पुलिस व प्रशासन की टीम की ओर से खाली कराया  गया।

सकड्डी के समीप मनभावन मोड़ के पास उड़ती धूल भरा सड़क को चकाचक एवं साफ-सुथरी दिख रही थी। आरा-पटना छपरा मोड़ पर पानी के फव्वारे से छिड़काव किया जा रहा था। जिला प्रशासन के निर्देश पर यातायात विभाग, खनन विभाग व स्थानीय पुलिस फोरलेन पर लग रहे जाम को खाली करा दिया गया था।

राज्यपाल के पटना लौट जाने के बाद प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन राहत महसूस की वहीं बड़ा छोटा वाहन चालकों के जेहन में फिर एक बार जाम की समस्या से जूझने की आशंका पर यात्रा शुरू किया।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी