
आरा (भोजपुर)।
जिला पदाधिकारी,भोजपुर आरा की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार में सहकारिता विभाग से संबंधित विभागीय समीक्षा बैठक की गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सहकारिता विभाग अन्तर्गत विभिन्न योजनओं की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिप्राप्ति 2024-25 में भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- क्वि० (धान) एवं 25 प्रति क्वी (बोरा) की दर से धान अधिप्राप्ति के लिए मुख्य बिन्दु निम्न है:कुल पैक्सों/व्यापार मण्डल की संख्या 128+14242अधिप्राप्ति हेतु कुल चयनित समितियों की संख्या 183,मिलींग कार्य हेतु निबंधित मिलों की संख्या21,अधिप्राप्ति हेतु क्रियाशील समितियों की संख्या 110, कुल अधिप्राप्त धान की मात्रा 3786.93 एम.टी.,कुल किसानों की संख्या 308,कुल भुगतान प्राप्त किसानों की संख्या 238,जिला पदाधिकारी, भोजपुर द्वारा निदेश दिया गया कि अधिप्राप्ति 2024-25 में अभी तक अधिप्राप्ति का प्रगति असंतोषजनक है। सभी संबंधितों को निदेश दिया गया कि निरिक्षण एवं पर्यवेक्षण करते हुए पारदर्शी तरीके से अधिप्राप्ति में पर्याप्त प्रगति लाएं। अधिक से अधिक किसानों को न्यूनतम समर्थन मुल्य का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी